झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार - धनबाद में वाहन चोरी

धनबाद में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों ने लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

five-vehicle-thieves-arrested-in-dhanbad
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Nov 23, 2020, 12:06 PM IST

धनबाद:कोयलांचल पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

सिटी एसपी ने बताया कि एएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में झरिया थाना प्रभारी डॉ प्रमोद सिंह, जोरापोखर थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश किया. सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा के पास चोरी की हाइवा खड़ी है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की, तो वहां उसी समय स्विफ्ट कार से रेकी कर रहा था, पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा, पुलिस को शक हुआ तो पीछा कर कार और ट्रक पर सवार अपराधी को धर दबोचा गया.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद के सब्जी व्यापारी की कोडरमा में लाश मिली, धनतेरस के दिन से था लापता

पुलिस ने मौके से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ओडिशा के तुरुमूंगा थाना क्षेत्र से चालक का मुंह बांध कर ट्रक की लूटपाट की गई थी. वहीं उसने लोहरदगा से बोलेरो और पिकअप वैन की लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी ट्रक लूटपाट, चोरी, ट्रक चोरी कर उसकी रंगाई कर पार्टी को खोज कर बेचने का काम था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details