धनबाद: कुमारधुबी ओपी अंतर्गत रेलवे अपलाइन केएफएस बाउंड्री के समीप कचरे के ढेर में एक पांच महीने का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप है. सबसे पहले केएफएस क्वार्टर में रहने वाले बच्चे की नजर रेलवे लाइन के किनारे पड़ी तो जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा. बच्चे की चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पूछने पर बच्चे ने बताया कि वहां पास में कचरे के ढेर में पड़े एक कार्टून में एक बच्चा है. बच्चे की बात सुनकर जब लोगों ने देखा तो पाया कि लगभग पांच माह का भ्रूण डिब्बे में मिला.
भ्रूण हत्या! कचरे के ढेर से मिला 5 महीने का भ्रूण, इलाके में सनसनी
धनबाद में रेलवे अपलाइन केएफएस बाउंड्री के पास कचरे के ढेर में पांच महीने का भ्रूण मिला है. इसे देखते ही स्थानीय लोगों ने कुमारधुबी पुलिस को इस बात की सूचना दी है.
कचरे के ढेर से मिला 5 महीने का भ्रूण
इसे भी पढ़ें- टोकलो में फिर हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चिरूबेड़ा जंगलों में सुराग की तलाश में सीआरपीएफ
स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि यह घटना जरूर किसी निजी अस्पताल की होगी. गर्भपात के बाद भ्रूण को कागज के डिब्बे में डालकर यहां फेंक दिया है. स्थानीय लोगों ने कुमारधुबी पुलिस को सूचना दे दी है. ओपी प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.