झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन ट्रायल में धनबाद का बज रहा डंका, पांच युवाओं ने लिया भाग - धनबाद में कोरोना वैक्सीन ट्रायल

धनबाद के पांच युवकों ने पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के चल रहे ट्रायल में हिस्सा लिया है और 28 दिन के बाद दोबारा इन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा.

five man participated in corona trial in dhanbad
पांच युवाओं ने ट्रायल में लिया भाग

By

Published : Jan 5, 2021, 10:49 PM IST

धनबाद: पटना के एम्स में कोरोना वैक्सीन के चल रहे ट्रायल में धनबाद के युवा लगातार अपनी हिस्सेदारी दे रहे हैं. पूर्व में भी कई युवाओं ने ट्रायल में भाग लिया है. वहीं इस बार एक ही परिवार के पांच युवाओं ने ट्रायल में हिस्सा लिया है.

देखें पूरी खबर
5 युवकों ने वैक्सीन ट्रायल में लिया हिस्साभारत बायोटेक की स्वदेसी वैक्सीन को लेकर कुछ राजनेता अपनी राजनीति कर रहे हैं तो कई लोग इससे लेने में डर भी रहे हैं. जब वैक्सीन के मानव ट्रायल को लेकर बात आई तो कई लोग ट्रायल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया तो कई लोग डर भी रहे थे, लेकिन झरिया के भगतडीह एना कोलियरी के समीप रहने वाले 5 युवकों ने वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर एक मिसाल कायम किया है. अभिषेक सिंह, अविनाश सिंह, आलोक सिंह तीन भाई है और अनिकेत और दीपक पड़ोस के ही रहने वाले है. जो एक साथ पटना एम्स में वैक्सीन को लेकर ट्रायल दिया. इनको कोरोना सहित सारी जांच करने के बाद वैक्सीन का डोज दिया गया है और फिर 28 दिन के बाद दोबारा दूसरा डोज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-धनबादः वारंटी की पत्नी ने पुलिस पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, DSP ने जांच की कही बात

साइड इफेक्ट या सेहत पर कुछ प्रभाव नहीं
अभिषेक सिंह ने बताया कि जब सरकार की ओर से वैक्सीन ट्रायल को लेकर आगे आने की बात की गई तो हमने सोचा देश सेवा का एक अच्छा अवसर है. जिसे लेकर हम लोग तीनों भाई समेत पांच लोग गए और वैक्सीन ट्राइल में हिस्सा लिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के 6 दिन हो गए, लेकिन कोई साइड इफेक्ट या सेहत पर कुछ प्रभाव नहीं हुआ है. इसलिए वैक्सीन पर देश को और देश के लोगों को पूरा विश्वास करना चाहिए. वैक्सीन को लेने में कोई डर नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि ट्रायल में जाते समय हमारे माता पिता ने भी हमारी हिम्मत बढ़ाई. जिससे हमें हौसला मिला. इसलिए देसी वैक्सीन पर हमें गर्व होना चाहिए.


'कोवैक्सीन' को डीसीजीआई ने दी मंजूरी
देश में सीएम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है. वैक्सीन का इनविटेशन ट्रायल हो रहा है और कुछ ही दिन में वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल शुरु हो जाएगा. मीडिया से बात करते हुए अभिषेक सिंह ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि बॉर्डर पर जाकर ही देश सेवा किया जाए. किसी भी तरह देश का सेवा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details