धनबाद: जिले में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में गांधी जयंती के मौके पर 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' का आयोजन किया गया. डीआरएम के नेतृत्व में मंडल रेल कार्यालय से रेलवे स्टेडियम तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
धनबाद: फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन, रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने लिया हिस्सा - धनबाद में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया
धनबाद में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. आरएम के नेतृत्व में मंडल रेल कार्यालय से रेलवे स्टेडियम तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें-नगा शांति समझौता खतरे में, पक्षकार ने कहा- अब युद्धविराम निरर्थक
मीडिया से बातचीत के दौरान डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे दिनचर्या में काफी बदलाव आया है. लोगों का जीवन स्थिर हो चुका है, जिसका प्रभाव शरीर पर भी पड़ता है. स्वस्थ रहने के लिए ही फिट इंडिया रन आयोजन किया गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्य को लेकर स्फूर्ति और दमखम बना रहे और अपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर सके. इसके साथ ही शारिरिक अभ्यास करने से इम्युनिटी पावर भी विकसित होता है. रोग से लड़ने में शरीर काफी हद तक मजबूत बना रहता है. इस कार्यक्रम का यह मुख्य उद्देश्य है.