झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद के तालाब में मर रही मछलियां, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी चेतावनी - Fishes Dying In Dhanbad Pond

धनबाद के लोको टैंक तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. दूसरी तरफ मरी हुई मछलियों को लूटने की होड़ मची हुई है. बताया जाता है कि लोको टैंक तालाब का पानी जहरीला हो गया है. इस कारण मछलियां मर रही हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-August-2023/jh-dha-02-fish-pkg-jh10002_04082023164206_0408f_1691147526_1004.jpg
Fishes Dying In Dhanbad Pond

By

Published : Aug 4, 2023, 7:20 PM IST

धनबादःशहर के वॉच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित तालाब लोको टैंक का पानी जहरीला हो जाने के कारण मछलियां मर रही हैं. वहीं मरी हुई मछलियों को लूट कर ले जाने वाले लोगों में होड़ मची है, लेकिन मरी हुई मछलियां खाने से लोग बीमार पड़ सकते हैं. इस बात की लोगों को तनिक भी परवाह नहीं है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मरी हुई मछलियों को नहीं खाने की सलाह लोगों को दी है. इन मछलियों को खाने से बीमार होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad News:धनबाद में ओबी डंप के गर्म राख से झुलसी बच्ची की मौत, एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर

नहीं थम रहा मछलियों के मरने का सिलसिलाः दरअसल, लोको टैंक तालाब की मछलियां मर कर पानी के ऊपर उपला गई हैं. मछलियों को लोग बोरों में भर-भर कर ले जा रहे हैं. तालाब का पानी जहरीला होने के कारण मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. बताया जाता है कि पानी में ऑक्सीजन की घुलनशील मात्रा की कमी के कारण मछलियां मर रही हैं. तालाब की लगभग मछलियां मर गई हैं. वर्ष 2020 और 21 में भी करीब एक सौ क्विंटल से अधिक की मछलियां इस तालाब में मर गई थीं, लेकिन तालाब की सफाई को लेकर ना तो निगम ने कोई पहल की और ना ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने. नतीजतन मछलियों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

लोगों से लोको टैंक की मछलियां नहीं खाने की अपीलःवहीं तालाब में मर रही मछलियों को लेकर झारखंड राज्य क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि पानी में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा तीन मिलीग्राम प्रति लीटर से नीचे चला गया है. जबकि सामान्यतः तालाब के पानी में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा 5 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम नहीं होनी चाहिए. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि लोको टैंक का पानी जहरीला हो गया है. इस कारण मछलियां मर रही हैं. उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है. साथ ही लोगों को लोको टैंक तालाब की मछलियां नहीं खाने की सलाह दी है.

लोको टैंक तालाब की होगी सफाईःवहीं इस संबंध में धनबाद के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोको टैंक का सौंदर्यीकरण किया जाना है. सौंदर्यीकरण के लिए 13 करोड 16 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इसमें तालाब के पानी का ट्रीटमेंट भी शामिल है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर तालाब का गंदा पानी शोधित करने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details