झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सफाईकर्मी को दी जाएगी पहली वैक्सीन, 16 जनवरी को 200 लोगों को लगेगा टीका

धनबाद में वैक्सीनेशन की तैयारी कर ली गई है. उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कुल तीन सेंटर में से दो एप्रूव्ड हुई है, अगर किसी व्यक्ति को टीका लेने के बाद कोई कम्प्लिकेशन होगी तो उसे तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.

first-vaccine-will-be-given-to-sweeper-in-dhanbad
सफाईकर्मी को दी जाएगी पहली वैक्सीन

By

Published : Jan 15, 2021, 4:34 PM IST

धनबाद: डीसी उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कुल तीन सेंटर में से दो एप्रूव्ड हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है की किसी प्रकार की गलत जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से न फैलाया जाए, वरना आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

देखें पूरी खबर

डीसी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर ली गई है, अगर किसी व्यक्ति को टीका लेने के बाद कोई कम्प्लिकेशन होगी तो उसे तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, पीएम मोदी के विधिवत उद्घाटन के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होगी, कोविड पोर्टल से मिलने वाले डेटा के अनुसार ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी, सबसे पहली वैक्सीन सफाई कर्मचारी को दी जाएगी, दूसरा वैक्सीन वरिष्ठ चिकित्सक को देना है. उन्होंने कहा कि तोपचांची और टुंडी प्रखंड में वैक्सीनेशन होगी, पहले से बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:धनबाद में 17 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन, कार्यक्रम में सीएम हेमंत के आने की उम्मीद

उपायुक्त ने की लोगों से अपील

उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि 16 जनवरी को 200 लोगों का टीकाकरण करना है, किसी प्रकार का कोई अफवाह के चक्कर मे न पड़ें, एक वायल से 10 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 28 दिनों के बाद दूसरी डोज लोगों को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details