धनबाद: डीसी उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कुल तीन सेंटर में से दो एप्रूव्ड हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है की किसी प्रकार की गलत जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से न फैलाया जाए, वरना आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
डीसी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर ली गई है, अगर किसी व्यक्ति को टीका लेने के बाद कोई कम्प्लिकेशन होगी तो उसे तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, पीएम मोदी के विधिवत उद्घाटन के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होगी, कोविड पोर्टल से मिलने वाले डेटा के अनुसार ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी, सबसे पहली वैक्सीन सफाई कर्मचारी को दी जाएगी, दूसरा वैक्सीन वरिष्ठ चिकित्सक को देना है. उन्होंने कहा कि तोपचांची और टुंडी प्रखंड में वैक्सीनेशन होगी, पहले से बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी.