धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित शिकायत का निराकरण करने के लिए गठित शिकायत निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. समिति का गठन बीसीसीएल ने भू-अर्जन, कॉल बैरिंग एक्ट या राष्ट्रीयकरण के ओर से मिले भूखंड या नियोजन से संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए किया गया है.
बैठक में कई आवेदनों पर चर्चा
बैठक में झरिया विधायक के प्रतिनिधि ने बस्ताकोला में मौजा 140, खाता नंबर 54, प्लॉट नंबर 314, रकबा 180.45 एकड़ का मामला उठाया. उन्होंने समिति को अवगत कराया कि इस भूखंड के 5.54 एकड़ में 1985-86 में 56 आदिवासियों को बंदोबस्ती पर्चा दिया है, बावजूद इसके वहां आउटसोर्सिंग कंपनी के ओर से खनन की जा रही है. उपायुक्त ने इस मामले की विस्तृत जांच करके जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. बैठक में अन्य 5-6 आवेदनों पर चर्चा की गई.