झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में भू-अर्जन शिकायत निगरानी की पहली बैठक, कई आवेदनों पर हुई चर्चा - नियोजन से संबंधित समस्या का निराकरण

धनबाद में भू-अर्जन से संबंधित शिकायत का निराकरण करने के लिए गठित शिकायत निगरानी समिति की पहली बैठक हुई. बैठक में झरिया विधायक के प्रतिनिधि ने बस्ताकोला में मौजा 140, खाता नंबर 54, प्लॉट नंबर 314, रकबा 180.45 एकड़ का मामला उठाया.

First meeting of land acquisition complaint monitoring in Dhanbad
धनबाद में उपायुक्त ने की बैठक

By

Published : Dec 16, 2020, 6:23 PM IST

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित शिकायत का निराकरण करने के लिए गठित शिकायत निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. समिति का गठन बीसीसीएल ने भू-अर्जन, कॉल बैरिंग एक्ट या राष्ट्रीयकरण के ओर से मिले भूखंड या नियोजन से संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए किया गया है.

बैठक में कई आवेदनों पर चर्चा
बैठक में झरिया विधायक के प्रतिनिधि ने बस्ताकोला में मौजा 140, खाता नंबर 54, प्लॉट नंबर 314, रकबा 180.45 एकड़ का मामला उठाया. उन्होंने समिति को अवगत कराया कि इस भूखंड के 5.54 एकड़ में 1985-86 में 56 आदिवासियों को बंदोबस्ती पर्चा दिया है, बावजूद इसके वहां आउटसोर्सिंग कंपनी के ओर से खनन की जा रही है. उपायुक्त ने इस मामले की विस्तृत जांच करके जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. बैठक में अन्य 5-6 आवेदनों पर चर्चा की गई.


इसे भी पढ़ें: धनबाद में ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास, अपराधियों ने स्टाफ के साथ की मारपीट

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, धनबाद के सांसद प्रतिनिधि हरि प्रकाश लाटा, गिरिडीह के सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, धनबाद के विधायक प्रतिनिधि बालमुकुंद राम, बाघमारा के विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार, झरिया के विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, धनबाद के प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप, बाघमारा की प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया और बीसीसीएल के बीके लाल उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details