धनबाद:केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हिंदी भवन से कुछ दूरी पर झरिया रोड में फायरिंग की घटना घटी. विक्की राय नामक युवक के पैर में गोली लगी. आनन फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. विक्की दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है. लॉकडाउन में वह अपने घर आया हुआ था.
धनबाद में युवक पर हुई फायरिंग, पैर में लगी गोली - धनबाद में युवक के पैर में लगी गोली
धनबाद जिले में एक युवक पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है. घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में चलाया गया छापेमारी अभियान, वसूला जुर्माना
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में विक्की के पैर में गोली लग गई. विक्की को जख्मी अवस्था में पीएमसीएच लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फायरिंग की घटना किन कारणों से घटी है. इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पीएमसीएच में विक्की से बयान ले चुकी है, लेकिन विक्की ने गोली चलने की बात छोड़कर और किसी विवाद होने की बात नहीं बताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.