धनबाद:जिला में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिर एक बार फिर बाघमारा थाना के बीसीसीएल ब्लॉक-2 मे रंगदारी को लेकर फायरिंग और बमबाजी हुई. अपराधियों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की और दो बम फेंके. गोली बम चलाने वाले 7 लाख की रंगदारी मांग रहे थे.
सिटी एसपी से सुरक्षा की गुहार
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जहां उन्होंने मौके से बम ओर एक खोखा बरामद किया. लोगों का कहना है कि सिटी एसपी से सुरक्षा और स्क्रैप उठाने की मदद मांगी थी. लेकिन व्यवसायी को कोई मदद नहीं मिली. साथ ही नामजद एफआईआर में अब तक कोई करवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में भू-अर्जन शिकायत निगरानी की पहली बैठक, कई आवेदनों पर हुई चर्चा
स्क्रैप व्यवसायी ने कहा कि पहले भी फायरिंग बमबाजी हुई थी. उस समय नामजद मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी सुरक्षा और स्क्रैप उठाने को लेकर गुहार लगाई गई थी. लेकिन ऐसा लगता कि कोई कारवाई इस पर नहीं हुआ. आज फिर एक बार फायरिंग बमबाजी किया गया. ऐसे माहौल में यहां दोबारा काम करना मुश्किल है. फिर यहां कोई ऑक्शन का काम नहीं करेंगे.