झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: वासेपुर में फिर धांय धांय, एक युवक को लगी गोली - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद के वासेपुर में फिर गोलीबारी की घटना घटी है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी है. उसे इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Firing in Wasseypur Dhanbad
Firing in Wasseypur Dhanbad

By

Published : May 25, 2023, 9:57 AM IST

Updated : May 28, 2023, 5:00 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः बुधवार की देर रात एक बार फिर से वासेपुर का इलाका गोलियां की आवाज से दहल उठा है. अपराधी एक के बाद एक फायरिंग की घटना को अंजाम देकर जिला पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों के द्वारा वासेपुर बाईपास रोड में की गई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है. गोली लगे युवक का नाम अनवर उर्फ चाइना बबलू है. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली अनवर के गर्दन में फंसी है. आनन फानन में अनवर को जिले के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad Crime News: ढोलू के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी पोस्टमार्टम, जिंदगी की जंग लड़ रहा जख्मी इकबाल

भूली ओपी अंतर्गत सिटी पब्लिक स्कूल के समीप वासेपुर हीरक रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने मोबाइल विक्रेता चाइना बबलू नामक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद घायल युवक को आनन-फानन में असर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात आलम नर्सिंग होम और मुस्लिम होटल के बीच गोली चली है. तीन राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी है. एक गोली अनवर को लगी. इसके बाद उसने कुछ दूरी तक भागने की कोशिश की. बाद में वह सड़क पर गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए.

गोलीबारी की घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे जोनल ट्रेनिंग स्कूल के समीप के रहने वाला चाइना बबलू की बैंक मोड़ में मोबाइल की दुकान है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और प्रिंस खान दोनों का अनवर कभी करीबी माना जाता है.

Last Updated : May 28, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details