धनबाद:जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह स्थित राहुल कैफे के समीप एक तिलक समारोह के दौरान फायरिंग की घटना घटी है. घटना में एक महिला (ठकुराइन) के पेट मे गोली लग गई. महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीज उसके परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और गोली चलाने वाले लोगों को सौंपने की पुलिस से मांग करने लगे. इतने में हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में पुलिस के एक जवान का सिर बुरी तरह से फट गया. पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद मौके पर भड़गड मच गई.
धनबाद में तिलक समारोह में फायरिंग, जांच के लिए पहुंची पुलिस पर पत्थर बाजी, 1 जवान घायल - धनबाद में तिलक समारोह के दौरान फायरिंग की
21:49 November 25
19:36 November 25
तिलक समारोह में फायरिंग, जांच के लिए पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी, 1 जवान घायल
धनबाद:जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह स्थित राहुल कैफे के समीप एक तिलक समारोह के दौरान फायरिंग की घटना घटी है. घटना में एक महिला (ठकुराइन) के पेट मे गोली लग गई. महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तिलक समारोह के दौरान हुआ हादसा
इधर, स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है. घटना के बाद से तिलक चढ़ाने पहुंचे वधु पक्ष के लोग फरार हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नुनुडीह राहुल कैफे के समीप रहने वाले उदयनाथ पांडे के बड़े लड़के शशिनाथ पांडे का बुधवार को तिलक समारोह था. उसका शादी भोजपुर बिहार के नावाडीह संडऊर के रहने वाले बैजनाथ ओझा की बेटी से 29 नवंबर को होने वाली थी.
ये भी पढ़ेें-एक दिसंबर से भागलपुर से रांची के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी
बुधवार को तिलक का कार्यक्रम चल रहा था. किसी बात को लेकर वर पक्ष और वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया और फायरिंग कर दी गई, जिससे एक महिला घायल हो गई. गोली किसकी ओर से चली और गोली चलाने की क्या वजह है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. इसी बीच जिस महिला (ठकुराइन) को गाली लगी. उसके परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और गोली चलाने वाले लोगों को सौपने की पुलिस से मांग करने लगे. इतने में हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में पुलिस के एक जवान का सिर बुरी तरह से फट गया. पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद मौके पर भड़गड मच गई.