धनबादःकेंदुआडीह थाना क्षेत्र के नयाडीह कुसुंडा कोल डंप में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई है. अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि वर्चस्व और रंगदारी को लेकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने घटनास्थल खोखा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
धनबाद में वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी, लोगों में दहशत - Nayadih Kusunda Coal Dump
धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के नयाडीह कुसुंडा कोल डंप में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई है. अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में अवैध लोहा गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में स्क्रैप बरामद
कोल डंप में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि ट्रेड यूनियन इंटक के बैनर तले राजेश राम के नेतृत्व में बंदी बुलाई गई थी. बंदी को लेकर काम करने वाले मजदूर उनसे बात करने के लिए पहुंचे और बातचीत शुरू हुई. इसी दौरान राजेश राम और कर्मियों के बीच कहासुनी होने लगी. कर्मियों ने कहा कि राजेश राम की ओर से रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर सभी गाड़ियों को बंद करने की धमकी दी.
कर्मियों ने बताया कि राजेश राम की ओर से गोधर और कुसुंडा कोलियरी में लोडिंग बंद करवा दी है. उन्होंने कहा कि रंगदारी को लेकर विवाद बढ़ते देख फायरिंग कर दी. करीब 4 राउंड फायरिंग की गई है. इसके बाद भगदड़ मच गई. घटना की सूचना के बाद केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव घटनास्थल पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.