धनबादः जिले में एक बार फिर से फायरिंग की घटना घटी है. बाइक सवार अपराधियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. एक निजी अस्पताल के सामने दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Crime News Dhanbad: शिकंजे में गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गे, दो दुकानों पर की थी फायरिंग
निजी अस्पताल के सामने फायरिंगः बता दें कि पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी स्थित एक निजी अस्पताल जीवन मेडिकल सर्विसेज के सामने फायरिंग की घटना घटी है. सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. फायरिंग की घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.
जांच में जुटी पुलिसःवहीं मौके पर मौजूद विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग की गई है. अपराधियों ने किसी को टारगेट करके फायरिंग नहीं की है. मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मीडिया के द्वारा प्रिंस खान के गुर्गों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिए जाने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अभी तक निजी अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि निजी अस्पताल जीवन मेडिकल सर्विसेज के संचालक डॉक्टर भक्ति सिंह एक आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर भी हैं.