धनबादः केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोन्दूडीह कांटाघर के पास दिनदहाड़े फायरिंग की घटना घटी है. जिसमें लोडिंग सरदार शीतल यादव को पैर में गोली लगी है. शीतल यादव को जख्मी अवस्था में एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांटाघर पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में आपसी विवाद में चली गोली, बाल-बाल बचा युवक
वर्चस्व को लेकर एक बार फिर से धनबाद में फायरिंग की घटना हुई है. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोन्दूडीह कांटा घर के पास हुई फायरिंग में लोडिंग सरदार शीतल यादव को पैर में गोली लगी है. जख्मी शीतल यादव का कहना है कि गोन्दूडीह कांटा घर के पर छोटू यादव के द्वारा उसे गोली मारी गई है. छोटू यादव के साथ गुलटन यादव भी मौजूद था. गुलटन के द्वारा आसपास के लोगों पर फायरिंग की गई, जिसमे 5 राउंड फायरिंग हुई है.
शीतल यादव का कहना है कि मौके पर शिव कुमार यादव ने गुलटन यादव को पिस्टल दी, जिससे गुलटन यादव आसपास फायरिंग करने लगा. वहीं पप्पू यादव के द्वारा छोटू यादव को पिस्टल दी गई, छोटू ने उस पिस्टल से मेरे ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली उसके जांघ में लगी है. इसके बाद फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. घटना में शामिल सभी लोग फरार हो गए. शीतल यादव का कहना है कि है कि गुलटन यादव, पप्पू यादव, राजेश यादव, संतोष यादव, टुनटुन यादव भी शामिल है. उन्होंने बताया कि गोन्दूडीह कांटा घर पर इनके द्वारा रंगदारी पूर्वक वाहनों को की लोडिंग कराई जाती है.
कांटा कराने के लिए कोयला लोड वाहन लाइन में नंबर में अपनी बारी का इंतजार करते है. लेकिन इन लोगों के द्वारा बिना नंबर के ही बीच से या बाद में आए वाहनों को इनके द्वारा रंगदारी पूर्वक कांटा कराया जाता है. जिसका विरोध करने पर इनके द्वारा मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है. अक्सर यह लोग कांटा पर आकर रंगदारी की मांग करते हैं. पूर्व में भी इनके साथ विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजतन इन लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.