धनबादः कोयलांचल में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट (Firing in Dhanbad) सुनाई दी है. इस बार केंदुआडीह थाना क्षेत्र में लोगों की भीड़ में मेला में फायरिंग कर दी है. अपराधियों ने मेला देखने आए एक युवक को गोली मारी है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया कोयलांचल, फायरिंग में एक व्यक्ति घायल
केंदुआडीह थाना के गोधर डीएवी बड़ी काली मंदिर के पास बुधवार रात मेला में उस वक्त सनसनी दौड़ गयी जब मेले में गोलियों की आवाज सुनाई दी. यहां घूमने पहुंचे मो सैफ को गोली लगी (Dhanbad criminals shot youth at fair) है. मो. सैफ नाव झूला में झूल रहा था, इस दौरान नीचे से किसी ने गोली चला दी. आननफानन में उसे जिला के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मो. सैफ गढ़वा का रहने वाला है. वह अपने मरहूम मौसा मोहम्मद जाहिर खान के सालाना बसरी में शामिल होने गोधर छह नंबर पहुंचा था. बुधवार की रात वो अपने मौसेरे भाई ओसामा के साथ मेला घूमने गया था.
फायरिंग की घटना में जख्मी हुए मो. सैफ ने बताया कि वह मेला घूमने आया था और नाव झूला में झूल रहा था. इसी दौरान मेला स्थल में नीचे से किसी ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक गोली सैफ की गर्दन के नीचे दाहिनी तरफ पसली पर लगते हुए दाहिनी हाथ में लगी है. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मौसेरे भाई ओसामा और स्थानीय लोगों की मदद से केंदुआडीह थाना की पुलिस ने गोधर रवानी बस्ती के रहने वाले 25 वर्षीय जितेंद्र रवानी को दबोच लिया है. जितेंद्र के पास से पुलिस ने एक कट्टा और एक बाइक जब्त किया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. गोली क्यों चलाई गयी है, इसका कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. कोयलांचल में गोलीबारी की घटना कोई नई नहीं है. हाल के दिनों में कोयलांचल में लगातार गोलीबारी की घटना देखने को मिल रही है. हालांकि पुलिस के द्वारा भी इन घटनाओं का तेजी से उद्भेदन किया जा रहा है.