झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: धनबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग - झारखंड न्यूज

धनबाद में फायरिंग की घटना से एक फिर से पूरा कोयलांचल दहल गया है. इस बार केंदुआडीह थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. उन्होंने आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव पर जानलेवा हमला किया. लेकिन इस गोलीबारी की घटना में वो बालबाच बच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.

firing-in-dhanbad-criminals-attacked-person-who-working-for-outsourcing-liaison
धनबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला

By

Published : Feb 13, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:29 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिला में गोलीबारी और बमबाजी की घटना लगातार हो रही है. ताजा मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है. केंदुआ पुल के पास हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: गोली मारकर कोयला कारोबारी की हत्या, गैंग्स्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने ली जिम्मेदारी

धनबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला हुआ है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाइक सवार अपराधियों द्वारा 6-7 राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में राजेश यादव बालबाल बच गए, वो अपराधियों की गोली का शिकार नहीं हुए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आउटसोर्सिंग लाइजनर राजेश यादव पर इससे पहले भी जानलेवा हमला किया गया था.

अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंगः मीडिया से बात करते हुए देते हुए राजेश यादव ने बताया कि केंदुआ पुल के पास उनका आवास है. रविवार सुबह वो घर के बाहर खोमचा वाले के पास अपने पिता के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. तीनों अपराधी सड़क की दूसरी ओर से फायरिंग कर रहे थे. उन्हें फायरिंग करता देख पिता पुत्र जान बचाकर वहां से भाग गए. घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है.

पहले भी हुआ है हमलाः पीड़ित राजेश यादव ने बताया कि पूर्व में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें गोन्दूडीह और बसेडिया के लोग शामिल थे. उस मामले में थाना में नामजद प्राथमिकी भी कराई गई थी. बसेडिया के रहने वाले शीतल यादव, विजय यादव, विनय यादव सोनू यादव और राजा डोम समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार नहीं किया है. राजेश ने नामजद आरोपियों के ऊपर ही गोलीबारी की घटना की आशंका जता रहे हैं.

लाइसेंसी बंदूक देने की मांगः अपने ऊपर हुए कई बार हुए हमले का जिक्र करते हुए राजेश ने बताया कि केंदुआ पेट्रोल पंप में पिछले दिनों उन पर जानलेवा हमला किया गया था. उस समय भी वो वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए थे. राजेश यादव ने सोमवार की घटना के बाद सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है. पूर्व में जिला प्रशासन से राजेश यादव ने पिस्टल के लिए लाइसेंस देने की गुहार लगाई थी पर वो अब तक उन्हें नहीं मिली है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details