झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में लूट के दौरान फायरिंग, सीएससी संचालक घायल - Dhanbad Crime news

धनबाद में एक बार फिर फायरिंग हुई है. गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूट की कोशिश में फायरिंग होने की बात कही जा रही है.

firing in dhanbad
firing in dhanbad

By

Published : Sep 4, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 7:06 PM IST

धनबाद: जिले के मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी मोहुलबना ग्राम में एक युवक को गोली मारी गई है. युवक का नाम भमर लोहार है. भमर लोहार सीएससी संचालक है. बाइक पर सवार होकर 5 हथियारबंद नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे. अपराधी लूट के मकसद से आए थे. इस दौरान अपराधियों के साथ भमर लोहार की हाथापाई भी हुई और एक अपराधी ने गोली चला दी. गोली भमर लोहार के जांघ में लगी है. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. गोली लगे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मोहुलबना में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले भंमर लोहार दोपहर करीब एक बजे सेवा केंद्र बंद कर घर खाना खाने जाने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार होकर चार पांच लोग पहुंचे. उनके हांथो में पिस्टल थे. पिस्टल देख भवर लोहार मामला भांप चुका था. इसी बीच भवर का उन अपराधियों के साथ हांथापाई हो गई. एक से पिस्टल छीनने की कोशिश भवर कर रहा था. तभी दूसरे ने गोली चला दी. गोली भंवर के जांघ में लग गई. शोरगुल होने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों के द्वारा उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे SNMMCH अस्पताल भेज दिया गया. भंवर का इलाज SNMMCH अस्प्ताल में चल रहा है.

देखें पूरी खबर
इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जिले में अब गोलीबारी की घटना आम हो गई. आए दिन गोलीबारी की घटनाएं घट रही हैं. पिछले दिनों कतरास के राजस्थानी धर्मशाला के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसमें नीरज तिवारी की गोली लगने से मौत हो गई थी. दो अन्य रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता को भी गोली लगी थी. इन दोनों को नीरज के भाई पंकज ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
Last Updated : Sep 4, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details