धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार इलाके में फायरिंग की घटना हुई है. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बबलू सिंह नाम के ठेकेदार के घर सामने फायरिंग की घटना घटी. दहशत फैलाने को लेकर अपराधियों ने फायरिंग की है. ठेकेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से 3 खोखा बरामद किए हैं.