झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार पर वर्चस्व की जंग, गोलीबारी में पांच लोग घायल

अवैध कोयले के कारोबार को लेकर धनबाद में फिर वर्चस्व की जंग हुई है. दो गुटों के बीच गोलीबारी में करीब पांच लोग घायल हुए हैं.

illegal coal business in dhanbad
धनबाद में कोयला का अवैध कारोबार

By

Published : Apr 21, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 4:55 PM IST

धनबाद: जिले में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर फिर वर्चस्व की जंग सामने आई है. बाघमारा अनुमंडल के खरखरी ओपी इलाके में दो दिन पहले ही अवैध कोयला कारोबार पर वर्चस्व को लेकर बमबाजी, फायरिंग और जेसीबी मशीन को जलाने की घटना हुई थी. इस घटना में पुलिसकर्मियों तक की पिटाई की गई थी, जो मामला अभी सुलझा नही हैं. इधर फिर कोयला कारोबार पर वर्चस्व के लिए खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर फायरिंग हुई.

ये भी पढ़ें-BCCL कोलडंप में वर्चस्व के लिए दो गुट आमने सामने, फायरिंग

बता दें कि अवैध कोयला कारोबार को लेकर कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद चार नंबर शिव मंदिर के पास दो पक्ष भिड़ गए. अवैध कोयला कारोबार को लेकर हुई वर्चस्व की जंग में गोलीबारी की गई है. इसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायलों में मुकेश यादव, सुशील यादव को गोली लगी है और मुनिया देवी घायल भी घायल हैं. दूसरे पक्ष से भी लोग घायल हुए हैं. कई राउंड फायरिंग की सूचना पर पहुंची कतरास पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस मिला है. वहीं, राजेश यादव के पुत्र अमित यादव और आनंद यादव पर फायरिंग करने का आरोप है. इधर पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है और थाने ले आई है.

देखें पूरी खबर

इधर, थोड़ी देर बाद परिजन भी थाने पहुंच गए और थाना परिसर में हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों ने हंगामा किया. परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे थे. घायल सुशील यादव ने कहा कि वह रास्ते से जा रहा था. इसी दौरान उस पर फायरिंग कर दी गई. गोली चलाने वाले कोयला माफिया हैं.उसका आरोप है कि वे लोग इतने दबंग हैं कि महिलाओं, युवतियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.


घायल मुकेश यादव की मां की मानें तो कोयला लोड करने से इंकार करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि बबलू कहां है उसे गोली मारेंगे. घायल की मां ने बताया की की पारस यादव ने पिस्टल लाकर अमित यादव व आनंद यादव को दिया. अभी तक कतरास पुलिस को लिखित शिकायत दोनों पक्षों की तरफ से नहीं मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Apr 21, 2022, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details