धनबादः शादी में विदाई का रस्म वो पल होता है जिसमें हर एक की आंखें नम होती हैं. क्योंकि अपनी मासूम बिटिया को एक घर से दूसरे घर विदाई की जाती है. विदाई के रस्म में रोने की आवाज और आंसू दिखाई देती होगी. लेकिन कोयला नगरी धनबाद में बेटियों की विदाई तालिबानी अंदाज में की जाती है. ये हम नहीं बल्कि इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बता रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
आंसू नहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से बेटी की विदाई! जानिए क्या है पूरा मामला - pleasure firing case
कोयलांचल में बेटी को विदा करने की अपनी अलग परंपरा है. एक तरफ विदाई के नगमें बज रहे हैं, दूसरी तरफ गाड़ी के आगे खड़े होकर युवकों के द्वारा हवा में गोलियों की बौछार की जा रही है. फायरिंग का वायरल वीडियो जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है लेकिन इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
जरा इस वायरल वीडियो को देखिए, इस वीडियो में शादी में विदाई समारोह का नजारा ही बदल दिया है. अमुमन दुल्हन की विदाई में गमगीन संगीत, परिजनों की रोने की आवाजें सुनते होंगे. लेकिन धनबाद में इन दिनों तेजी से वायरल वीडियो को देखकर आप भी विदाई का पूरा मतलब को ही बदल दिया है. यह वीडियो जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के बारारी बस्ती स्थित शराफतपुर का बतायी जा रही है. जहां किसी की शादी के विदाई समारोह में गोलियों की तड़तड़ाहट से की गयी है. वीडियो में दो से तीन युवक हाथों में पिस्टल और कट्टा लेकर फायरिंग कर रहे हैं, साथ ही दुल्हन की विदाई भी कर रहे हैं. जिसके बाद वीडियो में एक व्यक्ति सबके हथियार को जमाकर करवाते दिख रहे हैं.
धनबाद में फायरिंग को लेकर ऐसा लगता है कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में पुलिस का खौफ नहीं है, शायद इसलिए दिन के उजाले में ही फायरिंग कर विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी कहिएगा कि कोयलांचल धनबाद में भी अब तालिबानी अंदाज में फायरिंग कर बेटी की विदाई दी जाती है. बहरहाल फायरिंग का वायरल वीडियो ने पुलिस की सक्रियता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस वायरल वीडियो के तह तक कब तक पहुंच पाती और ऐसे अपराधियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.