धनबादः धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन यहां बमबाजी, फायरिंग, लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. रात के अंधेरे से दिन के उजाले तक अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बाघमारा पुलिस अनुमंडल के मधुबन थाना क्षेत्र का है. गुरुवार देर शाम खरखरी निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और सिंह मेंशन समर्थक टिंकू मिश्रा के आवास पर बाइक से आए दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया. बाइक सवार अपराधियों ने पहले टिंकू मिश्रा के घर के बाहर लोगों से पूछताछ की फिर गोलीबारी शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज को सुन कर लोगों की भीड़ जुटी तो अपराधी बाइक छोड़ भाग निकले. बाइक सवार अपराधियों की फायरिंग की वारदात ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के आवास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें-Murder in Pakur: पाकुड़ में दो बच्चों की निर्मम हत्या, अपराधियों ने दोनों का एक-एक आंख निकाला
घटना की जानकारी मिलने पर मधुबन थाने की पुलिस और एसडीपीओ निशा मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. इसके बाद स्थानीय लोगों तथा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के परिजनों से मामले की जानकारी ली. बाद में बाघमारा डीएसपी और आसपास की पुलिस भी पहुंची. सभी ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की. पुलिस ने अपराधियों की बाइक जब्त कर ली है. साथ ही मौके से एक खोखा और 2 गोली भी जब्त की है.
धनबाद में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर पर फायरिंग, बाइक सवारों ने की वारदात - ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर पर फायरिंग
धनबाद में बाइक सवार दो अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधियों की बाइक जब्त कर ली है.
इधर घटना की खबर पाकर झरिया की भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, बाघमारा के कोल व्यवसायी कन्हाई चौहान सहित कई लोग टिंकू मिश्रा के घर पहुंचे और लोगों को भरोसा दिलाया. घटना के बाद से घर के सदस्य भयभीत हैं. घटना स्थल की जांच करने पहुंचीं एसडीपीओ बाघमारा ने कहा कि बाइक सवार अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर फायरिंग की है. ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर फायरिंग क्यों की गई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. व्यवसायी ने किसी से भी दुश्मनी या पहले से कोई धमकी नहीं मिलने की बात कही है.