धनबादःधनबाद और आसपास के इलाकों में प्रिंस खान दहशत का पर्याय बनता जा रहा है और स्थानीय पुलिस बेबस है. प्रिंस खान के गुर्गे आए दिन कोयलांचल के कारोबारियों को रंगदारी के लिए फायरिंग से धमका रहे हैं और पुलिस लाचार है. अब सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार दोपहर पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राम नरेश सिंह के घर पर दो अज्ञात अपराधियों ने रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसके पीछे भी प्रिंस खान के गुर्गों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-हाजत में कैदी की मौत के बाद हंगामा, हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश
घटनास्थल से मिली धमकी भरी पर्चीः घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस को यहां से तीन खाली खोखे और धमकी भरी पर्ची मिली. मामले की जानकारी पर डीएसपी अमर पांडेय भी पहुंचे और पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि वारदात के पीछे गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों का हाथ होने की आशंका है. ठेकेदार से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इससे पहले बीते दिन वासेपुर के आजाद नगर के रहनेवाले निगम के ठेकेदार मतलूब के आवास पर फायरिंग की वारदात हुई थी. इसके पीछे भी प्रिंस के गुर्गों का ही हाथ बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बतायाःप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काले रंग के बाइक से दो अपराधी हाउसिंग कॉलोनी के एचआईजी प्लॉट संख्या 24 पर पहुंचे थे और फायरिंग कर फरार हो गए.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे, फरार होने के वक्त कई राहगीरों को उन्होंने धमकाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राम नरेश सिंह के आवास को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोलीबारी की. सूचना पर डीएसपी अमर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
रंगदारी के लिए वारदातः इधर पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं. आसपास लगे दो सीसीटीवी में अपराधी नजर आए हैं. बाइक पर सवार दो अपराधियों में से पीछे बैठे अपराधी द्वारा फायरिंग की गई. अपराधियों द्वारा रंगदारी को लेकर धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर डीएसपी अमर पांडेय का कहना है कि प्रिंस खान द्वारा ठेकेदार राम नरेश सिंह से रंगदारी की मांग की जा रही थी. पांच से छह बार व्हाट्सएप पर मैसेज और वीडियो कॉल के जरिये प्रिंस खान ने ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी.
दिनदहाड़े ठेकेदार के घर पर फायरिंग रंगदारी मांगने की नहीं की थी शिकायतःडीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि ठेकेदार रामप्रवेश सिंह वासेपुर से आरा मोड़ तक सड़क निर्माण काम करा रहे हैं. इसके एवज में प्रिंस खान द्वारा ठेकेदार से रंगदारी की मांग की जा रही है. डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगे जाने की सूचना ठेकेदार राम नरेश सिंह ने पुलिस को नहीं दी थी. अब जब फायरिंग की घटना घटी है, प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
ठेकेदार के पास दो करोड़ का कामः ठेकेदार राम नरेश सिंह पीडब्ल्यूडी के पंजीकृत संवेदक हैं. हाल में वासेपुर से आरा मोड़ तक के सड़क निर्माण का कार्य उनके द्वारा विभाग से लिया गया है. सड़क का निर्माण 2 करोड़ 14 लाख की लागत से किया जाना है.