धनबाद:जिले में एक कोयला व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना (Firing at Coal Businessman House in Dhanbad) को अंजाम दिया है. इस फायरिंग में गोली व्यवसायी के घर की दीवार में जा लगी. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
धनबाद में कोयला व्यवसायी के आवास पर फायरिंग, दहशत फैलाने की कोशिश - Dhanbad news
धनबाद में कोयला व्यवसायी के घर पर फायरिंग की घटना (Firing at Coal Businessman House in Dhanbad) हुई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें:हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर आयकर विभाग का छापा
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में रहने वाले कोयला व्यवसायी प्रतीक उर्फ पप्पू मंडल के घर यह घटना घटित हई. दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग करने की बात कही जा रही है. अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. इस फायरिंग में कोयला व्यवसायी के आवास के दीवार में गोली लगी है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अपराधियों के द्वारा पर्चा फेंके जाने की बात भी कही जा रही है. मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. कोयला व्यवसायी भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.