झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग इंचार्ज के घर पर बमबारी और गोलीबारी, बाल-बाल बचे

Firing and bombing in Dhanbad
Firing and bombing in Dhanbad

By

Published : Apr 24, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:43 PM IST

09:43 April 24

आउटसोर्सिंग के प्रबंधक पर फायरिंग

धनबाद:सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के आवास में रह रहे डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह के आवास पर फायरिंग का मामला सामने आया है.  जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे के करीब बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली और बम से हमला कर दिया. गोलियों और बम के धमाके से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ेंःअजबगजबः कई राज्यों को प्राण वायु देने वाले बोकारो में ऑक्सीजन के अभाव में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

वहीं अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली डेको प्रबंधक मधु सिंह के दाहिने बाजू को चीरते हुए पार कर गई.इस घटना के बाद पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है.

वहीं घटना की जानकारी मधु सिंह ने सुदामडीह थाने को दी. सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना, पाथरडीह थाना, भौरा थाना और सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए.

 जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद

घटना में घायल मधु सिंह को इलाज के लिए पुलिस चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा तथा बमों के अवशेष बरामद किए गए हैं.

घटना के सम्बंध में मधु सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे बाइक से दो अज्ञात  लोग हमारे घर पर आए और जोर-जोर से  दरवाजा पीटते हुए जल्दी दरवाजा खोलने की बात कहने लगे.  

इसके बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े दोनों ने कहा यह चिठ्ठी लो अमन सिंह ने दी है. इस पर उन्होंने कहा कि कौन अमन सिंह और आप कौन हो. अपना मास्क हटा कर परिचय दो.

पूर्व में भी हुआ था हमला

इतना कहते ही एक युवक ने रिवॉल्वर निकाल कर उनके ऊपर फायरिंग कर दी और फिर दहशत फैलाने के लिए बम से हमला कर फरार हो गए. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी हमारे ऊपर हमला हुआ था जिसकी जांच चल रही है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों ने हत्या के मकसद से हमला किया है. वहीं इस घटना को लेकर सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मधु सिंह पर गोली चलाई.  

जिसके बाद पुलिस उक्तस्थल पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस , एक खोका और बम के अवशेष बरामद किए गए है. उन्होंने कहा कि घटना की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details