धनबाद:शहर के सरायढेला थाना अंतर्गत स्टील गेट के समीप हीरो टेलर नाम के दुकान में रविवार सुबह आग लग गई. इस अगलगी में करीब 3 लाख का सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
धनबाद: टेलर दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - धनबाद में हीरो टेलर शोप में आग लगी
धनबाद में हीरो टेलर नाम के दुकान में रविवार सुबह आग लग गई. इस अगलगी में करीब 3 लाख का सामान जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब छात्रवृत्ति मिलना नहीं होगा आसान, 17 मापदंडों पर परखने के बाद ही मिलेगा फायदा
जब लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो तुरंत दुकान संचालक उस्मान को इस बताया. दुकान संचालक उस्मान ने दुकान खोला और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बचे हुए सामान को बाहर निकाला और किसी तरह आग पर काबू पाया. दुकान संचालक का कहना है कि इस अगलगी में लगभग दो से तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट बताई जा रही है.