धनबाद: सिन्दरी स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के प्रोजेक्ट ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. मामले की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसीसी प्लांट के प्रबंधक ने मौके पर जाने से पत्रकारों को रोक दिया. गार्ड ने पत्रकारों से कहा कि यहां कोई घटना नहीं हुई है.
धनबाद: सिंदरी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग, ऑफिस के अंदर रखे कागजात राख - आग पर काबू
धनबाद में एसीसी फैक्ट्री के प्रोजेक्ट ऑफिस में भीषण आग लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियांं मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग
इसे भी पढे़ं: धनबादः अचानक कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
वहीं फायर ब्रिगेड के एएसआई दीनानाथ शुक्ला ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, आग पर काबू पा लिया गया है, 2 दमकल और 3 एसीसी की टैंकर की मदद से आग बुझाया गया. उन्होंने बताया कि ऑफिस के अंदर रखे सभी कागजात जलकर राख हो गए हैं.