झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कंप्यूटर्स पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

धनबाद के बैंक मोड़ स्थित एक दुकान में आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

fire in shop
दुकान में लगी आग

By

Published : Dec 6, 2020, 11:48 AM IST

धनबादःबैंक मोड़ के तिवारी गली स्थित एक कंप्यूटर्स पार्ट्स दुकान में अचानक आग गई. आग के कारण कंप्यूटर दुकान में पड़े लाखों के पार्ट्स जलकर राख हो गए. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आग का उस वक्त चला जब दुकान के अंदर से निकल रही आग की लपटें और धुंआ को लोगों ने देखा. उसे देखने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने पहले आग पर खुद से काबू पाने की कोशिश की. इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया. दुकान में रखे लाखों के सामान आग में जलकर राख हो गए. दुकान के मालिक संदीप कुमार जयसवाल के मुताबिक शॉट सर्किट से दुकान में आग लगी है. कितने का नुकसान हुआ है इसका सही सही आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details