धनबाद में कंप्यूटर्स पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
धनबाद के बैंक मोड़ स्थित एक दुकान में आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
धनबादःबैंक मोड़ के तिवारी गली स्थित एक कंप्यूटर्स पार्ट्स दुकान में अचानक आग गई. आग के कारण कंप्यूटर दुकान में पड़े लाखों के पार्ट्स जलकर राख हो गए. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आग का उस वक्त चला जब दुकान के अंदर से निकल रही आग की लपटें और धुंआ को लोगों ने देखा. उसे देखने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने पहले आग पर खुद से काबू पाने की कोशिश की. इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया. दुकान में रखे लाखों के सामान आग में जलकर राख हो गए. दुकान के मालिक संदीप कुमार जयसवाल के मुताबिक शॉट सर्किट से दुकान में आग लगी है. कितने का नुकसान हुआ है इसका सही सही आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है.