धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप जीटी रोड पर चलती हुई एक कार में आग लग गई. इस हादसा में पांच लोग घायल हो गए.
धनबाद: चलती कार में लगी आग, 1 बच्चा समेत 5 लोग घायल - धनबाद की सड़क दुर्घटना की खबरें
धनबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप एक चलती कार में आग लग गई. इस हादसा में एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं.
चलती कार में लगी आग
ये भी पढ़ें-देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना बरवाअड्डा पुलिस और दमकल विभाग को दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक लाखों के सामान के साथ कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. कार में सवार 2 महिला, 2 पुरुष और 1 एक बच्चा घायल हो गए हैं, जिन्हें पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया है.