झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fire in Jewellery Shop: लाखों की संपत्ति खाक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका - Jharkhand latest news

धनबाद में ज्वेलरी दुकान में आग लग गयी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है.

fire-in-jewellery-shop-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : May 17, 2022, 9:31 AM IST

Updated : May 17, 2022, 10:13 AM IST

धनबाद: जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बाजार में बीती देर रात एक आभूषण की दुकान में आग लग गयी. चोवालाल सोनार ज्वेलर्स में आग लगी थी. देर रात आग लगने से किसी को इसकी भनक नहीं लगी और इस आग में पूरी दुकान जलकर खाक हो गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस घटना को लेकर दुकान के मालिक सुमित कुमार बर्मन ने बताया कि आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन उन्होंने दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है. दुकान के मालिक ने बताया कि सोमवार देर रात तकरीबन 3:00 बजे आग लगी, जिसके बाद सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है. क्योंकि इस आग से पूरी दुकान जल गयी है. इसलिए नुकसान का आंकलन अभी जारी है.

आग में दुकान का सारा सामना जल गया
ज्वेलरी दुकान में आग
Last Updated : May 17, 2022, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details