धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, जिससे घर में रखें कपड़े, कागजात, पैसे सहित लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
धनबाद: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक - शार्ट सर्किट से एक घर में आग
धनबाद के मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, जिससे घरों में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पा लिया.
![धनबाद: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक fire-in-house-due-to-short-circuit-in-dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11460917-thumbnail-3x2-ss.jpg)
घर में लगी आग
देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट होने के बाद गैस सिलेंडर में आग आग लग गई, जिसके वजह से घर में रखे सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पा लिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. पीड़ित कैलाश वर्णवाल ने बताया कि घर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. घटना के बाद वो पूरी तरह सहमे हुए हैं.