धनबाद: झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर डिगवाडीह डिनोबली मोड़ के पास स्थित हाडवेयर और फल के दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरा अपना विकराल रूप ले लिया. वहीं, आस पास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना मिलने के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, तबतक तक आग अपनी चपेट में कई दुकान को ले चुका था.
हार्डवेयर और फल दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर हार्डवेयर और फल दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए. इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़े- जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे
मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए. लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. हार्डवेयर दुकान में ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग अधिक बढ़ गई और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद स्थानीय लोग और थाना जोड़ापोखर पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी.