धनबाद:लोदना क्षेत्र संख्या 10 के ईस्ट बरारी गांव के पास की जंगलों में भीषण आग लग गई, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल लोदना एरिया जीनागोरा प्रबंधक को फोन कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मांग की, लेकिन प्रबंधक की लापरवाही से फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग कार्यालय में फोन किया. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
धनबाद: जंगलों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू - आग पर काबू
धनबाद में बरारी गांव के पास की जंगलों में भीषण आग लग गई, जो लोगों को घरों तक पहुंच गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे से किसी की जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
जंगल में आग
इसे भी पढ़ें: धनबाद: कचरा गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक
घटना के बाद अलकडीहा थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों के अनुसार नशा करने वाले कुछ लोगों ने जंगलों में आग लगा दी, जो फैलते हुए घरों तक पहुंच गई. हालांकि इस हादसे से किसी की जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन कुछ लोग आग बुझाने में झुलस गए हैं.