झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fire in Dhanbad: कॉस्मेटिक दुकान में आग, लाखों का सामान खाक

धनबाद में आग की घटना सामने आई है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक दुकान में आग (fire in cosmetic shop in dhanbad) लग गयी. इस आग से नुकसान काफी हुआ है. वहीं दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in cosmetic shop in dhanbad
धनबाद

By

Published : Oct 31, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 1:29 PM IST

धनबादः जिला में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के रे टॉकीज के पास श्याम भवन में फर्स्ट फ्लोर पर कॉस्मेटिक दुकान में अहले सुबह अचानक आग (fire in cosmetic shop in dhanbad) लग गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों इसकी सूचना बैंक मोड़ थाना को दी. बैंक मोड़ थाना ने अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

इसे भी पढ़ें- गैस टैंकर सड़क के किनारे खड़ी बस से टकराया, भयंकर विस्फोट, टैंकर और तीन बस में लगी आग

धनबाद में कॉस्मेटिक दुकान में आग को लेकर संचालक विजय खेरिया ने मीडिया को बताया कि अन्य दुकानदार ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद वो अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि चारों तरफ धुआं फैला हुआ है. दुकान के अंदर आग की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके बाद कुछ ही देर में यहां के दुकानदारों ने पुलिस के माध्यम से अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन विभाग के टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस आग में दुकान पूरी तरह से राख हो गई है. दुकान में लगभग लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जल गया है. हालांकि अभी तक आग से नुकसान का सही आंकड़ा नहीं उपलब्ध हो सका है. लेकिन लाखों रुपये से अधिक की नुकसान की बात कही जा रही है.

देखें वीडियो


वहीं अग्निशमन टीम के कर्मचारी दीपक उरांव ने मीडिया को बताया कि छठ पर्व को लेकर अग्निशमन की टीम सभी थानों से संपर्क में रहती है. जिसके बाद बैंक मोड़ थाना की सूचना के प्राप्त अनुसार के बाद रे टॉकीज के पास श्याम भवन के फर्स्ट फ्लोर पर कॉस्मेटिक दुकान में आग लगी हुई थी. यहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया जबकि आसपास दुकानों को भी सुरक्षित अग्निशमन टीम की ओर से बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही बड़ा हो सकती थी. लेकिन तत्काल सूचना के अनुसार अग्निशमन की टीम पहुंचकर बड़ी घटना को अंजाम होने से बचा लिया.

Last Updated : Oct 31, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details