बाघमारा, धनबाद: जिले के सिजुआ भद्रीचक निवासी भाजपा नेता सुनील सिंह के हाइवा में शनिवार देर रात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग धीरे-धीरे हाइवा वाहन के टायरों तक पहुंच गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ है. जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर वाहन मालिक सहित आसपास के लोगों की नींद खुल गई. इसके बाद सभी ने वाहन को जलते हुए देखा. आनन-फानन में सभी वाहन में लगी आग को बुझाने में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले की जानकारी वाहन मालिक ने जोगता पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
धनबाद में शरारती तत्वों ने भाजपा नेता सुनील सिंह के हाइवा में लगाई आग, इलाके में मची अफरा-तफरी - fire in vehicle in dhanbad
भाजपा नेता सुनील सिंह के हाइवा में शनिवार देर रात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले की जानकारी वाहन मालिक ने जोगता पुलिस को दी.
धनबाद में शरारती तत्वों ने भाजपा नेता सुनील सिंह के हाइवा में लगाई आग
भाजपा नेता ने बताया कि आग के कारण हुए टायर के जोरदार ब्लास्ट से लोगों की नींद खुली और सभी लोग अनहोनी के भय के अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इसके बाद लोगों की निगाह जलते हुऐ हाइवा पर पड़ी. किसी तरह से आसपास के लोगों ने जलते हाइवा पर पानी डालकर आग पर काबू पाया. तत्काल इसकी सूचना जोगता पुलिस को दी. बताया जाता है कि सुनिल सिंह का हाइवा उनके आवास के समीप खड़ा था. इसी बीच रात्रि 2 बजे के आसपास शरारती तत्व ट्रक में आग लगाकर मौके से फरार हो गए.