धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, मकान मालिक और एक बच्चा इस आगजनी में झुलस भी गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:Video: धनबाद में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात लगभग 2:30 बजे घर में भीषण आग लग गई. उस समय घर के सभी लोग सोए हुए थे. दो मंजिला मकान में नीचे की मंजिल में आग लगी थी, जिस कारण ऊपर मंजिल में रहने वाले लोग वहां पर फस गए, घर धुआं से भर गया. मकान मालिक ने जैसे तैसे अपने बच्चों को बचाने के लिए मचान का सहारा लिया तब तक एक बच्चा इस आग की चपेट में आ चुका था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.
मौके से गुजर रही थी पेट्रोलिंग गाड़ी: मकान मालिक साधु ने बताया कि जिस समय आग लगी ठीक उसी समय पेट्रोलिंग गाड़ी भी मौके से गुजर रही थी. जिस कारण पुलिस ने तुरंत ही दमकल विभाग को फोन कर दिया, लेकिन दमकल विभाग जब तक पहुंचता तब तक इस आगजनी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो चुका था. उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
नहीं हुई जनहानि: फिलहाल घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है और दमकल विभाग की टीम ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. गर्मी की आहट के साथ ही लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है फिलहाल मकान में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मकान मालिक ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है. वहीं, धनबाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.