झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जब धधकने लगीं दुकानें, खौफ से मची अफरा-तफरी

धनबाद में शॉर्ट सर्किट से हीरापुर हटिया में दुकानों में आग लग गई. जब तक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया सारा सामान जल चुका था.

Hirapur Hatia of Dhanbad
धनबाद में जब धधकने लगीं दुकानें, खौफ से मची अफरा-तफरी

By

Published : Aug 21, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 11:37 AM IST

धनबादःशहर के एक बाजार में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जल्द ही ये लपटें एक के बाद एक दूसरी दुकानों को अपने आगोश में लेती गईं और करीब से दस से पंद्रह दुकानों तक पहुंच गईं. दुकानों से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.

लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब तक नुकसान का सही आकलन नहीं किया जा सका है.

धनबाद में आग

ये भी पढ़ें-धनबादः कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया में कई दुकानें हैं. जहां दिन में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. एसडीएम आवास के समीप की इन दुकानों में किसी वक्त आग लग गई. बताया जा रहा है. रात में दुकानदार दुकान बंद कर जा चुके थे. इधर देर रात अचानक एक दुकान में आग लग गई, जिसने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया और एक साथ करीब 12 दुकानें धधकने लगीं.

दुकानों से उठती लपटों को देखकर लोगों को घटना की जानकारी मिली. इस पर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकानें पूरी तरह से जल गईं थीं. दुकानदारों को आग के कारण हुए नुकसान का अबतक सही सही आकलन नहीं किया जा सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.

Last Updated : Aug 21, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details