धनबाद: कोरोना के इस कोहराम के बीच जिले की लाहबनी इलाके में आग लगने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग और दमकल विभाग को दिया. दमकल विभाग ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
हाईटेंशन तार में पेड़ की टहनी गिरने से लगी आग, पेड़ जलकर हुआ खाक - दमकल ने आग पर पाया काबू
धनबाद में 11000 बोल्ट के तार पर पेड़ की सूखी टहनी गिरने के कारण पेड़ में भयावह आग लग गई. मौके पर मामले की जानकारी बिजली विभाग और दमकल को दी गई. जिके बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील
कुछ देर के बाद अचानक से हवा का झोंका पाकर आग भड़क उठी और आग ने भयावह रूप ले लिया, साथ ही सूखे हुए उस विशालकाय वृक्ष को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फिर इसकी सूचना बिजली विभाग और दमकल विभाग को भी दी. बिजली विभाग के अधिकारी वहां पर आनन-फानन में पहुंचे और सबसे पहले लाइन को कटवाया, फिर दमकल विभाग की टीम भी तब तक वहां पहुंच गई और काफी प्रयास के बाद आग पर उन्होंने काबू पाया.
मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्हें लॉकडाउन को देखते हुए दरकिनार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटाया.