धनबाद: कोर्ट के बगल में स्थित एसआरएल लैब में शनिवार अहले सुबह आग लग गई. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जैसे की आग लगने की बात लैब में तैनात सुरक्षा गार्ड को लगी उसने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दमकल वाहन के जरिए आग पर काबू पाया गया. राहत वाली बात ये रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ.
आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े पांच की बताई जा रही है. आग लगने के कारण फाइल और लैब में जांच के लिए इस्तेमाल की जानी वाली सामग्री जलकर खाक हो गए. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी है. आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी. क्योंकि बिजली का मेन स्विच और अन्य उपकरण पूरी तरह से जल चुके हैं. कितनी की संपत्ति का नुकसान हुआ है, फिलहाल इस बात का सही सही आकलन नहीं किया जा सका है.
सुरक्षा गार्ड ने बताया कि सुबह पांच बजे तक आग नहीं लगी थी. करीब साढ़े पांच बजे अचानक धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद सभी सुरक्षा गार्ड भागते हुए मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
इससे पहले एसआरएल लैब में सदर अस्पताल चला करता था. बाद में सदर अस्पताल के भवन में एसआरएल लैब का संचालन किया जाने लगा. वहीं सदर अस्पताल अभी थोड़ी दूर पर स्थित नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया. दिन में यहां काफी भीड़ रहती ऐसे में अगर ये हादसा दिन में होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.