धनबाद: कोयलांचल के पॉश इलाके कहे जाने वाले हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड के विनायक अपार्टमेंट में रविवार देर रात्रि आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही फ्लैट के अंदर रहने वाले लोग किसी अनिष्ट की आशंका से अपने अपने फ्लैट से निकल कर सड़कों पर निकल भागे. इससे लोगों में भगदड़ मच गयी.
इसे भी पढ़ें- Video: धनबाद में बिजली सब स्टेशन में लगी आग, सभी ट्रांसफार्मर जलकर राख
हीरापुर धनबाद जिला का पॉश इलाका माना जाता है और यहां पर कई फ्लैट देखे जा सकते हैं. कोयलांचल धनबाद में बिजली की समस्या कोई नई बात नहीं रह गई है. रविवार को भी बिजली की समस्या धनबाद में देखी गई. बिजली ज्यादा देर से नहीं रहने के कारण जेनरेटर काफी देर से चल रही थी, जिस कारण अपार्टमेंट के जेनरेटर में आग लग गई और धीरे-धीरे आग का धुआं पूरे फ्लैट में फैल गया. किसी अनिष्ट की आशंका से फ्लैट में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर भाग निकले. पूरे इलाके में भगदड़ सी मच गई.
आनन-फानन में इसकी सूचना धनबाद थाना और अग्निशमन विभाग को दी गयी. कुछ ही देर के बाद अग्निशमन की विभाग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक लोगों ने खुद ही जेनरेटर में लगी आग पर काबू पा लिया था. अग्निशमन विभाग को सिर्फ औपचारिकता ही पूरा करनी पड़ी. फ्लैट में मौजूद लोगों ने कैमरे के सामने आने से परहेज किया. लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फ्लैट में मौजूद सभी लोगों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट भी लिया है. लेकिन किसी तरह फायर सेफ्टी के लिए इक्विपमेंट फ्लैट में रहने वाले लोगों को नहीं दिया गया है.
धनबाद में कुकुरमुत्ते की तरह फ्लैट बन गए हैं लेकिन जो कानून फ्लैट को बनाने के लिए बनाया गया है उसका अनुपालन शायद ही कुछ ही फ्लैट में होता होगा. यह सारी बातें फ्लैट में रहने वाले मौजूद लोगों ने ऑफ द रिकार्ड कही हैं. हालांकि जेनरेटर में आग लगने के कारण किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. जेनरेटर में लगी आग को बुझा भी लिया गया. लेकिन जिला प्रशासन को भविष्य में किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी ना हो इसके लिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है.