धनबाद:जिले के तोपचांची में बड़ा हादसा टल गया. तोपचाची सुभाष चौक स्थित भारत पेट्रोलियम पंप में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई (Fire breaks out at petrol pump). आग लगते ही पंपकर्मी भागने लगे. आग आचनक तेजी से बढ़ने लगी. आस पास रहने वाले लोग दहशत में आ गये. आग पंप में टैंकर से तेल उतारने के दौरान लगी. स्थानीय लोगों की मानें तो आग पंप संचालक की लापरवाही से लगी. उन्होंने बताया कि पंप के सामने भट्टी जलाई जाती है. वहीं, पंप वाले मोबाइल रेडियेशन के कारण आग लगने की बात कह रहे हैं.
पेट्रोल पंप में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
धनबाद के तोपचांची में पेट्रोल पंप में आग लग गई (Fire breaks out at petrol pump). अचानक लगी आग से वहां अफरा तफरी मच गई. हालांकि. सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें:देखें Video: बोकारो में शाॅट सर्किट से लगी बस में आग
लोगों की सूझबूझ से बुझी आग: आग की लपटें काफी तेज थी जिससे चौक में मौजूद ग्रामीण सहम गए. मौके पर लोगों का जुटान हो गया. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे रहे. इस बीच ग्रामीणों और पंप कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. ग्रामीणों ने अपने सूझबूझ से बालु मिट्टी का प्रयोग कर आग पर काबू पाया. सही वक्त पर आग पर काबू पाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. अगर पेट्रोल पंप में लगी आग फैल जाती तो आस पास के लोगों के घर, दुकान को भी अपनी जद में ले लेती.
पंप संचालक पर लगे कई आरोप: सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल वाहन मौके पर पहुचीं. हालांकि, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं स्थानीय मुखिया ने कहा कि पेट्रोल पंप के सामने चारों ओर ठेला में दुकान लगाया जाता है. जिसमें भट्टी जलती है. पेट्रोल पंप के सामने लगने वाले ठेला वालों से पंप वाले प्रति दिन 40 से 100 रुपया वसूली करते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. इस बारे में पूर्व में एसएसपी और तोपचाची थाना में लिखित शिकायत दी गई थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पेट्रोल पंप मैनेजर के मिश्रा ने कहा कि मोबाइल रेडिएशन के कारण आग लगी. आग पर काबू पा लिया गया, कोई हताहत नहीं हुआ है.