धनबादः जिला के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ला में रविवार को तेज आवाज के साथ जमीन में एक गोफ बन गया. गोफ से गैस और आग निकलने लगा है. जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
धमाके के साथ धंसी जमीन, गोफ से निकल रही गैस और आग - धनबाद के ईदगाह मोहल्ला में तेज आवाज के साथ बना गोफ
धनबाद में ईदगाह मोहल्ला में तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. जिसमें से आग की लपटें और गैस निकल रही है. इसको लेकर इलाके के लोगों में दहशत है.
![धमाके के साथ धंसी जमीन, गोफ से निकल रही गैस और आग Fire and gas coming out from goff in Idgah mohalla of Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11699627-993-11699627-1620571312034.jpg)
इसे भी पढ़ें- धनबाद: चिरकुंडा बॉर्डर पर लापरवाही, कैसे रूकेगा संक्रमण?
ईदगाह मोहल्ला के लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति का आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जाता है कि पहले भी यहां पर गोफ बना था. लेकिन बीसीसीएल सिर्फ खानापूर्ति के लिए भराई किया था. रविवार को जब बारिश हुई तो अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि भू-धंसान क्षेत्र से निकल रही आग कि भराई के लिए कई बार हम लोगों ने प्रबंधन को अवगत कराया, प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. लेकिन बीसीसीएल मनमानी कर रहा है, लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है. प्रबंधन ना तो खुद भू-धंसान क्षेत्र की भराई कर रहा है, ना ही यहां के लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.