झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: विधायक का फर्जी पीए बनकर लोगों से मांग रहा था रुपये, FIR दर्ज - विधायक का फर्जी पीए बनकर मांगे पैसे

धनबाद में विधायक राज सिन्हा के नाम पर उनका पीए बनकर लोगों से पैसा मांग रहा था, मामले के बारे में जानकारी मिलने पर विधायक ने उस अनजान शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और जनता से अपील की है कि वो सावधान रहें.

विधायक राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा

By

Published : May 23, 2020, 2:25 PM IST

धनबाद: जिले में एक अनजान व्यक्ति विधायक राज सिन्हा के नाम पर उनका फर्जी पीए बनकर लोगों से फोन करके पैसे मांग रहा था. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर विधायक ने तत्काल सरायढेला थाना में उस अनजान शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

मामले के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ने धनबाद वासियों से ऐसे मामले में सचेत रहने की अपील की है. साथ ही साथ विधायक ने अपने आवेदन में उस फर्जी कॉलर के मोबाइल नंबर 91613 52161 को अविलंब ब्लॉक करने का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ेंःवोकल फोर लोकल अपील का साहिबगंज में असर, वन विभाग रोजाना तैयार करवा रहा 8 हजार पत्त

उन्होंने बताया कि फर्जी कॉलर ने पुटकी में एक भाजपा कार्यकर्ता, धनबाद में माधुरी पैलेस में किसी फाइनेंस कंपनी के अलावे कई और लोगों को फोन करके अपने बच्चे के नामांकन कार्यो का हवाला देकर किसी से 30 हजार, तो किसी से 36 हजार करके लाखों की ठगी करने की फिराक में था. गनीमत रही कि पैसे का भुगतान करने से पूर्व सभी ने विधायक से वास्तविकता जानने का प्रयास किया. जिससे पूरा मामला प्रकाश में आया और फर्जी की शख्स की असलियत सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details