जानकारी देते डीएसपी अमर पांडेय धनबादः 13 वर्षीय छठी क्लास की छात्रा की मौत मामले में चार लड़कों में ऊपर नामजद प्राथमिकी बरवाअड्डा थाना में दर्ज कर ली गई है. परिजनों ने चारों लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. पुलिस हत्या, हादसा या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले को सुलझाने में पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विभाग की टीम की मदद ले रही है.
इसे भी पढ़ें- Girl Student Death Case: डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी, जूते से खुलेगा रहस्य
ऐसा माना जा रहा है कि त्रिनिटी अपार्टमेंट के पीछे की झाड़ियों में छात्रा का जूता तीन दिनों बाद बरामद हुआ. वह मौत के रहस्य को सुलझाने में काफी अहम कड़ी साबित होगी. शव के पैर में एक ही जूता था, दूसरे जूते के लिए कोई खोजबीन नहीं की गयी थी. लेकिन घटना के तीसरे दिन आपर्टमेंट के लोगों ने ही परिजनों को झाड़ियों में जूता पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद से पुलिस भी मौके पर तैनात की गई. छात्रा के परिजन भी उस स्थल की रखवाली करते रहे ताकि घटना से जुड़े सुबूत को कोई छेड़छाड़ ना कर सके या फिर कोई जानवर इसे नुकसान ना पहुंचान सके.
चार लड़कों पर प्राथमिकी दर्जः इस मामले को लेकर डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर चार लड़कों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जांच के बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर आ पाएगी.
झाड़ियों में जूता मिलने से मामले में नया मोड़ः अपार्टमेंट के पिछले हिस्से की झाड़ियों से बरामद जूता और अपार्टमेंट के बाउंड्री की दूरी करीब 20 फिट है. बाउंड्री और अंदर के अपार्टमेंट की दूरी करीब 10 फिट है. इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट की छत से छात्रा नीचे गिरी, उस स्थान से पड़े जूते की स्थान की दूरी करीब 30 फिट होगी. ऐसे में छत से छात्रा के नीचे गिरने के बाद जूते के इतनी दूर पहुंचना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है.
जूता अपार्टमेंट की बाउंड्री के बाहर फेंका गया- परिजनः छात्रा के पिता का कहना है कि छत से किसी के द्वारा जूता अपार्टमेंट की बाउंड्री के बाहर फेंका गया है. ऐसी संभावना है कि साक्ष्य मिटाने की नियत से जूता फेंका गया है. जिस किसी ने ये जूता फेंका है, उसकी उंगलियों के निशान जूते पर मौजूद होने की पूरी संभावना है. जूता और संदिग्धों की फिंगरप्रिंट मिलान के बाद बहुत कुछ साफ हो सकेगा.
बारीकी से हो रही जांचः जिस जगह पर जूता मौजूद था वहां पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल कर सबूत जमा कर रही है. टीम के द्वारा पहले जूता को खोजी डॉग को सूंघाया गया, उसके बाद टीम उसे सभी संदिग्धों के पास बारी बारी से लेकर पहुंची. इसके बाद डॉग स्कावयड और फॉरेंसिक टीम अपार्टमेंट पहुंचकर जांच की.
क्या था मामलाः 15 फरवरी बुधवार शाम त्रिनिटी अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा गार्डन में घूम रही थी. लेकिन देर शाम छात्रा अपार्टमेंट के परिसर में नीचे गिरी पाई गयी. फ्लैट के लोगों ने इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को मामले की जानकारी होने पर वो अस्पताल पहुंचे, परिवार वालों ने बेटी की मौत को हत्या बताया. लड़की की मां ने अपार्टमेंट में रहने वाले एक लड़के और उसके दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि बुधवार यानी घटना वाले दिन भी वह लड़का दिखाई दिया था. इसमें पुलिस द्वारा एक किशोर से पूछताछ की जा रही है. वहीं इसी के बाद पूरे मामले में हत्या और हादसा दोनों एंगल पर जांच कर रही है.