धनबादः धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर के खिलाफ मौसेरी बहन ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित ने महिला थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़ित लड़की की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंःनाबालिग लड़की की दर्दनाक दास्तान! पहले घर में हुआ यौन शोषण, फिर दुष्कर्म करने वाले से मां ने किया समझौता
पीड़ित लड़की बिहार की रहने वाली है. वो एक निजी अस्पताल में इंटर्न कर रही है और पिछले एक साल से अपने भाई जो कि धनबाद नगर निगम में सिटी मैनेजर है, उसके घर पर ही रह रही थी. घटना 22 नवंबर की है.
जानकारी देतीं थाना प्रभारी 22 नवंबर की घटना
पीड़ित लड़की ने बताया कि 22 नवंबर को अस्पताल से फ्लैट पर पहुंची तो वहां उसका भाई घर पर मौजूद था और सिटी मैनेजर के पिता भी गांव से आए हुए थे. रात में खाना खाने के बाद सिटी मैनेजर ने दूध में हल्दी मिलाकर पीने को दिया. दूध पीने के बाद चक्कर आने लगे और मैं बेहोश हो गई. बेहोशी की हालात में मेरे साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में धमकी देते हुए कहा कि मुंह खोलने पर वीडियो और फोटोज वायरल कर देंगे. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की लिखित शिकायत पर धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.