धनबाद: खनन विभाग इन दिनों अलर्ट हो गया है, साथ ही एक्शन में भी दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में खनन विभाग ने ई- चालान का अनुपालन नहीं करने को लेकर बीसीसीएल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान 3 हाईवा को खनन विभाग ने जब्त किया है. इसके साथ बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम, सेल्स मैनेजर, कांटा बाबू और जब्त तीनों हाईवा के ट्रांसपोर्टर के खिलाफ धर्माबांध ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़े-6 मई को हुए लूटकांड का उद्भेदन करने की मांग, BOI के सीएसपी संचालक ने की SSP से मुलाकात
2017 से लागू है ई- चालान
जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि खनिज की ट्रांसपोटिंग के लिए ई- चलान अनिवार्य है. कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान जब्त किए तीनों हाईवा में ई- चालान नहीं पाया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि साल 2017 में ही सभी कंपनियों के लिए सरकार ने ई- चालान की व्यवस्था लागू की है. विभाग के अनुसार जबतक ई- चालान नहीं कटेगा तो सरकार को आखिर कैसे पता चलेगा कि कितने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की गई है. ई चालान नहीं होने से कोयला चोरी को भी बढ़ावा मिलता है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि कोल डंप, साइडिंग पर विभाग की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी. सरकार ने जब नियम बनाया है तो उसका अनुपालन सभी को करना है. छापेमारी में अनियमितता पाए जाने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी. जबतक की ई- चालान को कंपनी पूरी तरह से अमलीजामा नहीं करती है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ही नहीं बल्कि उपायुक्त के साथ बैठकों में भी बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक, वित्त निदेशक जैसे पदाधिकारी शामिल हुए थे. उन्हें चालान के बिना परिवहन से मनाही की गई लेकिन कंपनी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. ऐसे में बड़ी कार्रवाई की गई है.