झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद के दो कस्तूरबा बालिका विद्यालय में वित्तीय अनियमितता उजागर, को-ऑर्डिनेशन कमेटी की जांच में हुआ खुलासा - झारखंड न्यूज

को-ऑर्डिनेशन कमेटी की जांच के दौरान धनबाद के दो कस्तूरबा विद्यालय में कई अनियमितता उजागर हुई है. साथ ही जांच के दौरान दोनों विद्यालयों में कुव्यवस्था भी दिखी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2023/jh-dha-02-khulasa-visbyte-jh10002_04032023163606_0403f_1677927966_281.jpg
Inspection Of Kasturba Balika Vidyalaya

By

Published : Mar 4, 2023, 6:50 PM IST

धनबाद:कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. साथ ही कस्तूरबा में वित्तीय अनियमितता का भी मामला प्रकाश में आया है. झरिया और तोपचांची कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी गईं हैं. बाल संरक्षण आयोग की टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और सीडब्ल्यूसी के साथ दोनों कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें यह अनियमितता उजागर हुई है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad CBI Action: BCCL अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
झरिया कस्तूरबा विद्यालय में कई गड़बड़ी मिलीः इस संबंध में बाल संरक्षण आयोग के पदाधिकारी ने बताया कि झरिया कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. बच्चियों को इस्तेमाल करने के लिए जो सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है, उसकी कीमत बाजार मूल्य से कही ज्यादा है. वेंडर को बुलाकर उनसे पूछताछ की गईं.

बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर की गई सामानों की खरीदारीः जांच में यह बात निकल कर आयी कि बच्चियों के उपयोग के जिस वस्तुओं की खरीदारी की गई थी, वह बाजार मूल्य से काफी अधिक है. मामले को लेकर वेंडर से जवाब-तलब किया गया है. वेंडर द्वारा की गई वित्तिय अनियमितता को लेकर उसे ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अकाउंट में भी गड़बड़ियां पायी गईं हैं. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि इस अनियमितता में शामिल कर्मियों और शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
तोपचांची कस्तूरबा में भी कई अनियमितता उजागरः वहीं जांच के दौरान तोपचांची कस्तूरबा बालिका विद्यालय में भी काफी अनियमितता मिली है. एक ही बेड पर तीन-तीन बच्चियां सोने को विवश हैं. वहीं शौचालयों की व्यवस्था भी अच्छी नहीं है. शौचालयों में गंदगी का अंबार है. बच्चियों को पानी ढो कर तीसरे मंजिल पर ले जाना पड़ रहा है. वहीं खाने के लिए जो सामग्री बच्चियों को मिलनी चाहिए, वे चीजे विद्यालय में नहीं दी जा रही है.
को-ऑर्डिनेशन कमेटी करेगी अन्य विद्यालयों की भी जांचः बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में धनबाद डीसी संदीप सिंह ने एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी है. जिसमें श्रम अधीक्षक, सीडब्ल्यूसी, बाल संरक्षण आयोग और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. एक अन्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी भी बनायी गई है, जो सभी बिंदुओं पर जांच करेगी. अभी फिलहाल दो कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. अन्य कस्तूरबा बालिका विद्यालय की जांच आगे की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details