झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिल्म तिरंगा के 'प्रलयनाथ गेंडास्वामी' पहुंचे धनबाद, खोरठा फिल्म में निभा रहे विलेन का किरदार

Actor Deepak Shirke in Dhanbad. फिल्म तिरंगा फेम अभिनेता दीपक सिर्के धनबाद पहुंचे. वे धनबाद में एक खोरठा फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार से फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और फिल्मों को सब्सिडी देने की मांग की.

Actor Deepak Shirke in Dhanbad
Actor Deepak Shirke in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 1:33 PM IST

फिल्म की शूटिंग के लिए धनबाद पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता दीपक शिर्के

धनबाद: फिल्म तिरंगा में प्रलय नाथ गेंडास्वामी की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता दीपक शिर्के धनबाद पहुंचे. वह क्षेत्रीय भाषा की खोरठा फिल्म 'ओ सनम' में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह धनबाद पहुंचे हैं.

बता दें कि खोरठा फिल्म 'ओ सनम' की शूटिंग धनबाद में हो रही है. फिल्म में झारखंड के कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन भी झारखंड के लोग ही कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले दीपक शिर्के भी इस खोरठा फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं.

फिल्मों को सब्सिडी देने की मांग:धनबाद पहुंचने के दौरान अभिनेता दीपक शिर्के ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वे पहली बार धनबाद आये हैं. खोरठा फिल्म में काम करना अच्छा लग रहा है. यहां की संस्कृति और लोग बहुत अच्छे हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री का विकास होना चाहिए. महाराष्ट्र में सरकार फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी देती है, महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड को भी फिल्म निर्माताओं को सरकार की ओर से सब्सिडी देने की जरूरत है. तभी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विकास होगा.

'इस कोयला खदान में कई नायाब हीरे छुपे हैं':दीपक शिर्के ने कहा कि इस कोयला खदान में कई नायाब हीरे छुपे हुए हैं. उन्हें खोदकर बाहर निकालने का समय आ गया है. यहां बहुत सारे कलाकार हैं. सभी के अंदर प्रतिभा छुपी हुई है. उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. अगर यहां फिल्म इंडस्ट्री होगी तो यहां के कलाकार आगे बढ़ेंगे. साथ ही सरकार को राजस्व भी मिलेगा.

बता दें कि दीपक शिर्के को लोग हिंदी फिल्म 'तिरंगा' में प्रलयनाथ गेंडास्वामी के किरदार के लिए ज्यादा जानते हैं, वह किरदार लोगों के बीच आज भी काफी लोकप्रिय है. तिंरगा फिल्म में राजकुमार और नाना पाटेकर मुख्य भुमिका में थे.

यह भी पढ़ें:मां छिन्नमस्तिके की पूजा करने झारखंड के रामगढ़ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस के साथ खिंचवाई फोटो

यह भी पढ़ें:रिलीज से पहले विवादों में घिरी झारखंड के खोरठा भाषा में बनी फिल्म 'पिक्चर अभी बाकी है', ये है वजह

यह भी पढ़ें:Nagpuri Film Nasoor: नागपुरी फिल्म नासूर हुई ब्लॉकबस्टर, तीसरे हफ्ते भी धूम मचाने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details