धनबाद: फिल्म तिरंगा में प्रलय नाथ गेंडास्वामी की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता दीपक शिर्के धनबाद पहुंचे. वह क्षेत्रीय भाषा की खोरठा फिल्म 'ओ सनम' में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह धनबाद पहुंचे हैं.
बता दें कि खोरठा फिल्म 'ओ सनम' की शूटिंग धनबाद में हो रही है. फिल्म में झारखंड के कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन भी झारखंड के लोग ही कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले दीपक शिर्के भी इस खोरठा फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं.
फिल्मों को सब्सिडी देने की मांग:धनबाद पहुंचने के दौरान अभिनेता दीपक शिर्के ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वे पहली बार धनबाद आये हैं. खोरठा फिल्म में काम करना अच्छा लग रहा है. यहां की संस्कृति और लोग बहुत अच्छे हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री का विकास होना चाहिए. महाराष्ट्र में सरकार फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी देती है, महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड को भी फिल्म निर्माताओं को सरकार की ओर से सब्सिडी देने की जरूरत है. तभी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विकास होगा.
'इस कोयला खदान में कई नायाब हीरे छुपे हैं':दीपक शिर्के ने कहा कि इस कोयला खदान में कई नायाब हीरे छुपे हुए हैं. उन्हें खोदकर बाहर निकालने का समय आ गया है. यहां बहुत सारे कलाकार हैं. सभी के अंदर प्रतिभा छुपी हुई है. उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. अगर यहां फिल्म इंडस्ट्री होगी तो यहां के कलाकार आगे बढ़ेंगे. साथ ही सरकार को राजस्व भी मिलेगा.