झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, 2 लाख 98 हजार 771 लोगों को ने ली दवा - मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

धनबाद में सोमवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 2041 बूथ पर 2 लाख 98 हजार 771 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई. 24 फरवरी को भी बूथ पर दवा खिलाई जाएगी.

Filaria abolition Program in Dhanbad
फाइलेरिया उन्मूलन

By

Published : Feb 24, 2021, 1:12 AM IST

धनबाद: जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सोमवार को 2041 बूथ पर 2 लाख 98 हजार 771 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई, जिसमें गोविंदपुर में 18772, टुंडी 41248, बाघमारा 57812, तोपचांची 17859, धनबाद 90728, झरिया 36857, निरसा 19747 और बलियापुर में 15748 लोगों को दवा दी गई. 24 फरवरी को भी बूथ पर दवा खिलाई जाएगी.

इसे भी पढे़ं: धनबाद डेयरी प्लांट का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू कराने की कही बात

वहीं 25, 26 और 27 फरवरी को कार्यकर्ता घर-घर जाकर डीईसी और एल्बेंडाजोल की खुराक बच्चों को अपने सामने खिलाएंगे. 1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर दी जाएगी. 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी). 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली. 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) और एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी. 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अत्यंत वृद्ध और बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details