झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली ठीक करने गए थे कर्मचारी, शोरुम मालिक ने कर दी मरम्मत

धनबाद में बिजली कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना कतरास थाना क्षेत्र की है. बिजली कर्मचारियों ने शिकायत की है कि उनसे मारपीट की गई है और गर्म चाय उनके शरीर पर फेंका गया.

Fighting with electricity workers in Dhanbad
Fighting with electricity workers in Dhanbad

By

Published : May 26, 2023, 11:20 AM IST

Updated : May 26, 2023, 11:26 AM IST

जानकारी देते बिजली कर्मचारी

धनबादः मार्केट में मरम्मत करने गए बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गई है. गर्म चाय फेकने और सिगरेट से जलाने का भी आरोप बिजली मिस्त्री ने मार्केट के मालिक के ऊपर लगाया है. मामले की लिखित शिकायत की गई है. मार्केट के मालिक द्वारा भी पुलिस से शिकायत की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ेंःDhanbad News: स्टेशन मास्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद

जिले के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे स्थित कपड़े के शोरूम में बिजली मरम्मती का कार्य करने गए करने गए बिजली मिस्त्री ऋषि चरण शर्मा उर्फ मोहन मिस्त्री और मो जियाज अंसारी के साथ मार्केट मालिक रंजीत कुमार उर्फ गब्बर एवं उनके परिवार के सदस्यों ने मारपीट की. जिसमें वो घायल हो गए. यही नही गर्म चाय फेंकने और सिगरेट जलाने का आरोप भी बिजली कर्मियों ने लगाया है.

घटना की सूचना पाकर कतरास पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच दोनों पक्ष को थाने ले आई. मारपीट की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता सोनू सामद कतरास थाना पहुंचकर घायल दोनों मिस्त्री से घटना की जानकारी ली. घटना की जानकारी के बाद बिजली विभाग के जेई सोनू सामद ने कतरास थाने में लिखित आवेदन देते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं मार्केट मालिक ने भी बिजली मिस्त्री के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को दिया है. घायल बिजली मिस्त्री का इलाज निजी अस्पताल चल रहा है.

बिजली मिस्त्री ने बताया कि बिजली खराब होने पर वह मार्केट बनाने पहुचा था. इसी दौरान रंजीत कुमार उर्फ गब्बर व उनकी पत्नी, मां और बेटे अचानक से आकर मारपीट और गाली गलौज करने लगे. गर्म चाय उनलोगों पर फेंक दिया. जिसमें दोनों जल गए. उनके द्वारा सिगरेट से भी दागा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बताया जा रहा है कि मार्केट की बिजली खराब थी. कई बार ठीक करने के लिए बिजली विभाग को कहा गया. लेकिन विभाग के द्वारा लेटलतीफी की गई. गर्मी के कारण लोग परेशान थे. बिजली की मरम्मती करने गए बिजली कर्मियों को लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा.

Last Updated : May 26, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details