धनबादः बाघमारा में रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना घटी है. मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की सूचना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पूरी स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक
धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हुई है, जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि केशलपुर में सरस्वती पूजा का समापन के बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे. इस दौरान किसी दूसरी बस्ती के लोगों के द्वारा उन लोगों पर हमला कर दिया गया. इस दौरान एक महिला काफी आक्रोशित नजर आई. महिला के द्वारा कुछ युवकों को पिटाई भी की गयी. जिसको लेकर दोनों तरफ से मारपीट हुई. इसमें कई लोगों को चोटें भी आई हैं.
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहंची है. तेतुलमारी थाना और सोनारडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थित को नियंत्रण करने में जुट गयी है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को आक्रोशित लोगों को शांत कराने मे कामयाबी मिली है. हालांकि इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस के द्वारा जख्मी को लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हमला करने वाले की धरपकड़ के लिए बस्ती में पुलिस की छापेमारी की जा रही है. धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना को लेकर पूलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. फिलहाल मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.